हाईवे से लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल की ओर मुड़ रहे ट्रक से कार टकराई, दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें

लालकुआं। यहां वीआईपी गेट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में बने बेतरतीब कट में अचानक ट्रक मोड़ने के चलते विशालकाय ट्रक से नगला की ओर से आ रही कार की हुई सीधी टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नाजुक अवस्था में हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में भेजा गया, जहां दोनों की मौत हो गई।


बीती रात लगभग 2 बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआँ मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर बने कट में एक विशालकाय ट्रक मोड रहा था नगला की ओर से लालकुआं को आ रही कार अचानक सामने आए उक्त ट्रक से टकरा गई, इस जबरदस्त दुर्घटना के बाद कर में सवार दो लोग कार में ही बुरी तरह फस गए, जिन्हें रात्रि चौकीदार व अन्य प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा काफी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 में दोनों को लादकर हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पंकज शर्मा उम्र 45 वर्ष पुत्र हरीश चंद्र शर्मा निवासी ए69 लालबाग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी जगत सिंह पुत्र बुद्धि लाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी दिल्ली की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त घटना की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी गई, जिसके बाद पंकज शर्मा के मुरादाबाद में चिकित्सक भाई जिसकी 11 दिसंबर को शादी होनी थी, विवाह समारोह की तैयारी में जुटे पंकज शर्मा ने बीती रात नैनीताल में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लाने के लिए दोस्त जगत सिंह से संपर्क किया तथा दोनों नैनीताल को रात्रि में रवाना हो रहे थे कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वर्तमान स्थान पर ही संचालित हो महाविद्यालय -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119