खाई में गिरी कार, बाल -बाल बचे लोग

अल्मोड़ा। शनिवार देर रात तिमली-पिपुड़ा पुल के पास एक स्विफ्ट कार (संख्या यूके 04 एई 2425) लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना देघाट की पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में सवार चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच डायल 112 पर दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों डॉक्टर राहुल वर्मा, डॉक्टर मनन वर्मा, डॉक्टर अनिरुद्ध वैद्य और मार्केटिंग ऑफिसर प्रशांत को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से स्याल्दे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चिकित्सकों के अनुसार, चारों की हालत स्थिर है, हालांकि डॉक्टर मनन वर्मा को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com