रामनगर से रानीखेत जा रही कार नाले में बही, बार-बार बचे का कार सवार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रामनगर। मंगलवार की शाम क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते ढिकुली  में उफनाए नाले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ढिकुली के पास बरसाती नाले की बाढ़ में रामनगर से रानीखेत जा रही एक कार पानी में कागज के तरह बह निकली। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों तथा स्थानीय पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए सभी कार सवारों को सकुशल बाहर निकाल लिया। उधर धनगढ़ी पनोद सहित सभी पहाड़ी नाले उफान पर रहे। एसडीएम राहुल शाह ने मौके पर पहुंच कर बताया पनोद के पास सड़क पर एक पेड़ गिर गया जिसको हटवा दिया गया है तथा उन्होंने बताया कि चिल्किया में विद्युत की बड़ी लाइन पर पेड़ गिरने से शहर की विद्युत गुल हुई है। वहां पर विद्युत विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम तेज बरसात के चलते ढिकुली स्थित सीआरवीआर रिजॉर्ट के निकट बरसाती नाला अपने पूरे उफान पर आ गया। इसी दौरान रामनगर से रानीखेत की ओर जा रही एक कार संख्या यूके 04 एम 1911 के चालक मुकेश कुमार पुत्र बची राम (22 वर्ष) निवासी मुक्ता थाना रानीखेत अल्मोड़ा ने कार को नाला पार करने के लिए नाले में उतार दिया लेकिन कार बरसाती नाले के पानी के तेज बहाव में फंस गई। देखते ही देखते कार कागज की नाव की तरह बहते हुए सड़क से उतरकर निकट ही फंस गई। जिससे कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने कार में फंसे चालक सहित पूरन राम पुत्र बच्ची राम (75 वर्ष) निवासी ग्राम मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा, ललिता देवी पत्नी बची राम (70 वर्ष) निवासी उपरोक्त तथा करण पुत्र धर्मपाल (17 वर्ष) निवासी मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा को कार से सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर एसडीएम राहुल शाह,पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भण्डारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल मय फोर्स के मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि सकुशल बचाए गए यात्रियों को एक होटल में ठहराया गया है और उनको प्रशासन की ओर से बदलने के लिए कपड़े भी दिए गए हैं। और उनके खाने की व्यवस्था भी की गई है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने भी तत्काल मौके पर एंबुलेंस की मय टीम के उपचार लिए भेजी। उधर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह कार्की ने बताया कि पेड़ गिरने से शहर की विद्युत गुल  हुई है चिल्किया में बड़ी लाइन पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, विद्युत आपूर्ति अगले कुछ घंटे में बहाल कर दी जाएगी। उधर समाचार भेजें जाने तक रामनगर शहर में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119