धोखाधड़ी का शिकार हुई बागेश्वर निवासी महिला -कमिश्नर के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज


रुद्रपुर। जमीन खरीद के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुई बागेश्वर निवासी एक महिला की शिकायत पर कमिश्नर के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने रुद्रपुर निवासी व्यक्ति से प्लॉट खरीदने के लिए लाखों रुपये दिए थे, लेकिन जमीन न मिलने पर न्याय की गुहार लगाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती मंसा देवी पत्नी चंचल सिंह गढ़िया, निवासी ग्राम बमसेरा, पोस्ट भराड़ी, तहसील कपकोट, जिला बागेश्वर ने कमिश्नर को दी गयी शिकायत में कहा कि उसने वर्ष 2018 में रुद्रपुर के संतलाल पुत्र देशराज, निवासी वार्ड नंबर 15, इन्द्रा कॉलोनी से एक प्लॉट खरीदा था। यह भूखंड 30गुणा 60 वर्गफुट (कुल 1800 वर्गफुट) क्षेत्रफल का बताया गया था। सौदे की मध्यस्थता सतपाल यादव नामक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा की गई थी, जिसका कार्यालय रुद्रपुर की अलास्का ग्रीन कॉलोनी में स्थित है। महिला के अनुसार, उन्होंने प्लॉट की कीमत के रूप में किस्तों में कुल 11,06,500 का भुगतान किया था। इसमें नकद और बैंक ट्रांजेक्शन दोनों शामिल हैं। जमीन की रजिस्ट्री तो करा दी गई, लेकिन जब उन्होंने जमीन की पैमाइश और दािखल-खारिज कराने के लिए पटवारी से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि ऐसा कोई प्लॉट मौके पर मौजूद नहीं है।
पटवारी मुनीश गिरी ने जांच कर यह स्पष्ट किया कि संबंधित गाटा या भूमि रिकार्ड में कोई ऐसा भूखंड मौजूद नहीं है और बैनामा भी नहीं हो सकता। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और अब प्रॉपर्टी डीलर सतपाल यादव व विक्रेता संतलाल की भूमिका की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com