योगा ट्रेनर ज्योति की संदिग्ध मौत के मामले में जबरदस्त हंगामा, योगा सेंटर के मालिक दोनो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। योगा ट्रेनर ज्योति मेर की संदिग्ध मौत के मामले में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। चार दिन पहले, 31 जुलाई को ज्योति का शव उसके कमरे में मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या योगा सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय यदुवंशी ने की है। योगा ट्रेनिंग सेंटर के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए ज्योति के परिजन पहाड़ी आर्मी के लोगों के साथ ट्रेनिंग सेंटर पहुंच गए। उन्होंने जबरन सेंटर में घुसने की कोशिश की और जब पुलिस ने रोका तो लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और कई लोगों को कोतवाली उठा लाई। जिसके बाद मृतका के परिजन व पहाड़ी आर्मी के लोग कोतवाली में ही धरने में बैठ गए और जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। देर शाम कोतवाल के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।


बता दे कि बीते 31 जुलाई को मुखानी के जेके पुरम में किराये के मकान में रहने वाली योगा सेंटर में बतौर ट्रेनर ज्योति मेर का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। मृतका के परिजन पहले ही दिन से ज्योति की हत्या किए जाने का आरोप योगा सेंटर के संचालक अजय यदुवंशी और उसके छोटे भाई अभय यदुवंशी पर लगा रहे थे। मामले में ज्योति की मां हल्दूचौड़ निवासी दीपा मेर ने मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। सोमवार को इस मामले को लेकर पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत और उनके साथियों के साथ मृतका के परिजनों योगा सेंटर पहुंचे और योगा सेंटर में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों की जमकर नोंकझोंक भी हुई, जिसके बाद नाराज लोग हाथ में जस्टिस फॉर ज्योति के पोस्टर लेकर नहर कवरिंग रोड पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इससे सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती से मारपीट, यौन उत्पीड़न व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर पैसों की मांग करने वाला आरोपी दिल्ली से धर दबोचा

हंगामा बढ़ता देख कोतवाल राजेश कुमार यादव मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को सड़क से हटने को कहा लेकिन लोग नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से उठाकर कोतवाली ले आई। कोतवाली पहुंचने पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और लोगों ने कोतवाली में ही बैठकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। कोतवाली में करीब आधा घंटा हंगामे के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि ज्योति की मौत मामले में मुखानी पुलिस कार्रवाई कर रही है। घटना को लेकर लोग नाराज थे, जिन्हें समझाबुझा कर शांत करा दिया गया और हिरासत में लिए गए सभी लोगों को छोड़ दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चलती बस में ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, ऑटो चालक को कुचला, 8 गाड़ियां रौंदीं, एक की मौत

इधर, मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि योगा ट्रेनर मृतका ज्योती मेर की मां की तहरीर के आधार पर सेंटर के मालिक दोनो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों फरार है जिनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119