दुष्कर्म और पोक्सो के आरोपी मुकेश बोरा के मददगार परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्या पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। दुष्कर्म और पोक्सो की धारा में फरार चल रहे आरोपी नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मदद करने वाले परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्या पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस को इस बात को ठोस सुबूत मिले है कि नंदन आर्या फरार के दौरान लगातार मुकेश के संपर्क में था जिसकी पुष्टि नंदन आर्या के मोबाइल से हुई है।मुकेश बोरा पर दुग्ध संघ में आउटसोर्सिंग के जरिये नौकरी पर लगी महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक सितंबर को लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने जो आरोप लगाए थे वह सही पाए गए हैं।
मुकेश पर महिला की नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ का आरोप लगा जिसके बाद मुकदमे में पोक्सो की धारा बढ़ाई गई। पूरे मामले में 19 जुलाई की रात मुकेश के उत्तराखंड से भाग जाने की बात सामने आई थी और आरोप लगा था कि भागने में परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्या और नेत्री की उसकी भागने में मदद की थी जिसके लिए एक टैक्सी बुक कराई गई थी। जांच शुरू हुई तो यह पुष्टि हो गई कि मददगार नंदन आर्या था। नंदन वर्तमान जसपुर में है। पुलिस आरोपी परिवहन कर अधिकारी से फिलहाल पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मुकेश के खिलाफ दर्ज मुकदमे में नंदन को नामजद करते हुए हार्बरिंग ऑफेंस की धारा के तहत उसका नाम शामिल किया है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि फरार आरोपी की मदद करने के आरोप में नंदन को नामजद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मददगारों में कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com