रानीखेत में घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म -मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। रानीखेत में घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी एक युवती रानीखेत कैंट क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। रविवार देर रात करीब 10:30 बजे पीड़िता के रिश्तेदारों की गैरमौजूदगी में एक युवक घर में घुस आया। पुलिस के मुताबिक युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

घटना को अंजाम देने वाला आरोपित कौन था उसे भी वह नहीं जानती है। सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली रानीखेत में तहरीर सौंपी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बतााया कि मामले की जांच के लिए एएसपी हरवंश सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। एसओजी व पुलिस की अन्य टीमें लगा दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119