फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों पर गबन में केस दर्ज

खबर शेयर करें

रुड़की। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले चार कर्मचारियों ने देहात की सैकड़ों महिलाओं से कर्ज की किस्त की लाखों रुपये वसूल तो लिए, लेकिन रकम आगे कंपनी में जमा नहीं कराई। मामला पकड़ में आने के बाद कंपनी प्रबंधक ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर के लोको बाजार कॉलोनी में इंडसइंड बैंक से जुड़ी भारत फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है। कंपनी देहात में महिलाओं को रोजगार के लिए कर्ज देने के बाद हर हफ्ते इसकी किस्त वसूल करती है।

कंपनी की लक्सर शाखा के मैनेजर अरविंद राणा ने सीओ लक्सर को तहरीर देकर बताया कि कंपनी में कई कर्मचारी गांव जाकर समूहों से ऋण की किस्त लेकर आते थे। इनमे उत्तर प्रदेश, जनपद सहारनपुर के ग्राम सहजवा पोस्ट वामनीखैर के सचिन कुमार पुत्र सुखपाल, इसी जिले में ग्राम टपरी थाना बड़गांव के विकास पुत्र ओमपाल, जिला मुजफ्फरनगर में खतौली के ग्राम मद्दा करीम निवासी चेतन पुत्र कुशलपाल और मुजफ्फरनगर जिले के ही ग्राम तिस्सा थाना भोपा, जानसठ निवासी रोहित पुत्र रामविलास ने सैकड़ों महिलाओं से किस्त का पैसा लेकर कंपनी में जमा नहीं कराया। कुछ महिलाओं से ऋण की अंतिम किस्त तक लेकर पैसा हड़प लिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दीवाली को लेकर यूपीसीएल में बना स्पेशल कंट्रोल रूम

लगातार कई किस्त जमा न होने पर मैनेजर अरविंद ऋण वसूली करने गांवों में पहुंचे तो गड़बड़ी सामने आई। जांच करने पर पता चला कि सचिन द्वारा 6 कर्जधारकों से 76,288 रुपए, रोहित द्वारा 20 कर्जधारकों से 6,57,572 रुपये, विकास ने 25 कर्जधारकों से 3,11,394 रुपये तथा चेतन ने 41 कर्जधारकों से 3,32,343 रुपये की वसूली करके यह पैसा गबन कर लिया है। इसके बाद से चारों आरोपी फरार हैं। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि चारों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119