युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। सिडकुल पुलिस ने पीड़िता की ओर से आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुजफ्फरनगर की रहने वाली युवती सिडकुल की औद्योगिक इकाई में कार्यरत है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात राजन तालियान निवासी वाजिदपुर खुर्द खतौली जिला मुजफ्फरनगर से हुई थी।
वह उस पर पिछले कई वर्ष से शादी का दबाव बना रहा था। उनके बीच दोस्ती होने के चलते वह अक्सर उसके साथ घूमने आया जाया करती थी। बताया कि इसी दौरान उसने कई फोटो खींचे थे। आरोप है कि अब उन फोटो की बदौलत उसे शादी के लिए दबाव बना रहा है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड किए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com