दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति समेत सात पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। सहसपुर थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति समेत कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह वर्ष 2024 में मुस्तफा पुत्र मौसम अली, निवासी नौगांवा, मिर्जापुर (सहारनपुर) के साथ हुआ था। विवाह के समय उसके परिजनों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया, लेकिन कार या बाइक न मिलने से पति मुस्तफा, ससुर मौसम अली, सास नसीमा, जेठ अहसान व सलमान, तथा ननदें नाजमा और तसव्वुर नाराज थे। आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष उसे मेहमानों के सामने अपमानित करने लगे।
पीड़िता ने पहले महिला हेल्पलाइन में शिकायत की थी, लेकिन दूसरी काउंसलिंग के बाद पति ने माफी मांगकर केस बंद करवा दिया। दोनों पहले एक अस्पताल में कार्यरत थे, लेकिन बाद में पति ने उसे नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। पीड़िता का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान पति शराब के नशे में उसके साथ जबरदस्ती करता था और विरोध करने पर मारपीट करता था।
सहसपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com