सिसैया के मेडिकल स्टोर संचालक भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज -नशीली दवाओं की तस्करी में थे शामिल

खबर शेयर करें

सितारगंज: पुलिस ने सिसैया के मेडिकल स्टोर संचालक हरपाल सिंह और उनके भाई राजेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों पर संगठित नशा तस्करी का आरोप है।

कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि दोनों भाई उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित दवाइयाँ और नशीले इंजेक्शन मंगाकर अपने मेडिकल स्टोर में बेचते थे। पूछताछ में आरोपियों ने इस अवैध कारोबार को स्वीकार किया है, जिसके कारण क्षेत्र में कई युवाओं की नशे की लत बढ़ी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला

प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि आरोपियों ने नशीली दवाओं की बिक्री से अवैध संपत्ति अर्जित की है और वे पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों, जैसे मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमलों में नामजद हो चुके हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारंभ -46.24 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

जांच में पुष्टि हुई है कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्ति हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119