छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। जिले के विकासखंड सल्ट के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट की ओर से पुलिस को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने पत्र पुलिस को डाक के माध्यम से भेजा था, जिसे पुलिस तक पहुंचने में सप्ताहभर से ज्यादा का वक्त लग गया। भतरौजखान थाना पुलिस के मुताबिक यह पत्र अल्मोड़ा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा था। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित थाने को निर्देशित करने की कार्यवाही की गयी।
बीते मंगलवार को भतरौजखान पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बुधवार को टीम विद्यालय भेजकर पूरे प्रकरण की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच के लिए महिला विवेचना अधिकारी की नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि 13 दिन पहले सल्ट के एक विद्यालय में बेहद संवेदनशील मामला सामने आया था। जिसमें कुछ छात्राओं ने एक शिक्षक पर उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी के आरोप लगाए गए थे। अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अल्मोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर की थी और शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इधर भतरौजखान थाना पुलिस के अनुसार एसएसपी के आदेश होते ही पुलिस टीम विद्यालय भेजकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली गयी है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com