छह बोतल शराब के साथ सिमलगुना निवासी कुलदीप को पकडा़

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण(अल्मोडा़) तहसील
स्याल्दे के सिमलगुना गांव के पास एक स्वीफ्ट कार से छ पेटी उत्तराखंड मार्का अंग्रेजी शराब पकड़ी,राजस्व विभाग स्याल्दे ने मय शराब के अभियुक्त को पकड़ कर पेटी सीज की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर

तहसील स्याल्दे राजस्व टीम ने मुखबीर की सूचना पर सिमलगुना रोड़ किनारे खड़ी स्वीफ्ट कार संख्या u k -01 c -1018 को शुक्रवार रात्रि लगभग -9 बजे चैक किया तो उसमें छः पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें, जिसमें दो पेटी मैकडवल व्हिस्की की बोतल व दो पेटी सोलवेट व्हिस्की की बोतलों के साथ ही दो पेटी सोलवेट पव्वे बरामद किये। वाहन चालक कुलदीप सिंह पुत्र जगत सिंह को वाहन 60 आबकारी एक्ट मैं चालान कर वाहन को सीज कर दिया है। राजस्व टीम में उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक यशपाल बिष्ट, उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद जोशी आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119