जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालयों के सीसीटीवी कैमरों को रखा केन्द्रीय निगरानी में

हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड ने विभाग के अधीन संचालित समस्त जनपदों के जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालयों, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को निदेशालय समाज कल्याण, हल्द्वानी में स्थापित केन्द्रीय निगरानी कक्ष से संयोजित कर दिया गया है।
निदेशक समाज कल्याण उत्तराखण्ड ने आदेश में बताया कि मुख्यालय में स्थापित केन्द्रीय निगरानी कक्ष से समस्त जनपदीय कार्यालयों/छात्रावासों के 24&7 घण्टे ऑनलाइन कियाशील सीसीटीवी कैमरों को संयोजित किये जाने के फलस्वरूप विभागीय कार्यों के सम्पादन में गुणवत्ता, समयबद्धता, अनुशासन, पारदर्शिता व सुरक्षा की बेहतर निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी तथा आवश्यकतानुसार निर्देश दिये जाने में सुगमता होगी। मुख्यालय स्तर पर केन्द्रीयकृत निगरानी होने से छात्रावासों में सम्पादित दैनिक गतिविधियों का बेहतर पर्यवेक्षण व निवासरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com