राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार में वीर बाल दिवस उल्लासपूर्वक मनाया
अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला,अल्मोड़ा में वीर बाल दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ गोरखनाथ की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण, निबंध व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वंदना शर्मा प्रथम,आशा उपाध्याय द्वितीय और मनीषा तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम, नीमा पंत ने द्वितीय और आरती गहत्यारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र करन व बी. ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र गौरव कुमार ने सुंदर देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रभारी प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में वीर बाल दिवस के इतिहास व महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ.गार्गी लोहनी (हिंदी विभाग),डॉ. संतोष पंसारी (राजनीति विज्ञान विभाग) एवं डॉ.शिल्पी अग्रवाल (समाजशास्त्र विभाग) ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. गार्गी लोहनी व महाविद्यालय की छात्रा वंदना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में डॉ.गार्गी लोहनी डॉ.संतोष पंसारी, डॉ. शिल्पी अग्रवाल आदि प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के कर्मचारीगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com