हर्षोल्लास के साथ मनाया आरोही के क्षेत्रीय कार्यालय सुपई का वार्षिकोत्सव- विधायक तिवारी ने की सिरकत-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा-आज ग्राम सुपई अल्मोड़ा का वार्षिक उत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजज्लित कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शमनोज तिवारी ने कहा कि आज के समय मे आजीविका एक समस्या होती जा रही है।इसलिए आरोही की LPP यूनिट उत्कृष्ट कार्य कर रही है।श्री तिवारी ने आरोही के नेचर प्रोडक्ट स्टॉल का भी भ्रमण किया और कहा कि मैं उत्तराखंड की सभी संस्थाओं से मेरे विधायक क्षेत्र में आकर कार्य करने की इच्छा जता रहा हूँ।विधायक ने कहा कि आरोही की वह इस क्षेत्र में हर सम्भव मदद के लिए तैयार हैं।श्री तिवारी ने कहा कि मैं सभी को पुष्प गुच्छ के स्थान पर पुस्तक दे रहा हूँ ताकि लोग स्वयं पढ़े तथा अपने को कौशल विकसित करने के लिए संभव प्रयास करें।श्री तिवारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कार भी वितरित किये।
सर्वप्रथम कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती चन्द्रकला बिष्ट ने सभा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।आरोही के अधिशाषी निदेशक डॉ० पंकज तिवारी ने बताया की आगामी वर्षों मे वन पंचायत के साथ पेड़ लगाओ एवं बचाओ सम्बन्धित कार्य किया जायेगा। साथ ही आरोही के नैनीताल जनपद मे शिक्षा,स्वास्थ्य,आजीविका मे किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च स्तर/स्किल शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।छात्रवृत्ति से लाभान्वित छात्रा कु०दया जधौत ने अपनी यात्रा का वखान किया।
उन्होंने कहा की आरोही का वह बहुत धन्यवाद करती हैं और एक बार आरोही मे कार्य करने की इच्छा व्यक्त की।आरोही के अध्यक्ष डॉ० (कर्नल) चंद्र शेखर,vsm ने श्री हरी कृष्ण त्रिवेदी मेमोरियल परियोजना की शुरुआत की विस्तृत जानकारी दी।श्री पंत ने बताया की आगामी माह मे आरोही की MMU बस द्वारा भी एक कैम्प क्षेत्रीय कार्यालय के समीप लगेगा।इस हेतु उन्होंने बताया कि इस बस मे अल्ट्रासाउंड सुविधा,ब्लड टेस्ट सुविधा, दवाई वितरण जैसी सुविधाएं यहाँ कि जनता को मिलेंगी।श्री पंत ने बताया कि इस प्रयास हेतु कर्नल पिलखवाल, डॉ०तिवारी ने अथक परिश्रम किया है। श्री पंत ने विधायक से भी सहयोग हेतु अनुरोध किया।विधायक ने भी हाँ के लिए हामी भारी।श्री रंजन जोशी एवं श्री कल्याण मन कोटि ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी,कर्नल चन्द्र शेखर पन्त,रंजन जोशी,गोपाल सिंह नेगी,डा०पंकज तिवारी,चन्द्र कला बिष्ट,बृजेश कुमार,चन्द्र शेखर,प्रदीप रस्तोगी, कल्याण मनकोटी आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com