सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन


रामनगर। शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामनगर द्वारा प्रतिभा सम्मान (मेधावी छात्रों के सम्मान) एवं सत्र 2024 -25 में सेवानिवृत्ति शिक्षक साथियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया, इस सम्मान समारोह में रामनगर ब्लॉक की 27 मेधावी छात्रों को ब्लॉक इकाई द्वारा सम्मानित किया गया सत्र 2024 -25 में विभिन्न विद्यालयों से सेवानिवृत हुए 17 शिक्षक साथियों को उनकी सेवा की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर एवं विशिष्ट अतिथि कौशल अकादमी के श्री गिरीश घूगतयाल एवं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव श्री एसएस बिष्ट थे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन भविष्य में भी करने को कहा गया विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों द्वारा अपने विचार रखे गए कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड कार्यकारिणी के सदस्य श्री नवेनदु मठपाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद अजीम सैफी द्वारा अपने विचार रखे गए .! सभा कीअध्यक्षता अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई रामनगर श्री संजीव कुमार द्वारा की गई ,संचालन ब्लॉक मंत्री श्री अनिल कड़ाकोटी द्वारा किया गया प्रधानाचार्य श्री अजय घशमाना संयोजक रहकर पूरा सहयोग प्रदान किया गया कार्यक्रम की बैठक व्यवस्था व्यायाम शिक्षक महेंद्र सिंह द्वारा की गई इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक साथी मौजूद रहे श्री महेश बिष्ट महेंद्र कुमार आशीष अग्रवाल तनुजा लता, कमल पाठक, राजेंद्र ज्योति ,रविंद्र कुमार ,अमित चौधरी, अमरजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, रविंद्र अधिकारी, रवि उनियाल स्वयंप सिंह रावत ,जितेंद्र सिंह ,अजय मिश्रा ,रामचंद्र सिंह सहित अनेक शिक्षक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई कार्यक्रम की सफलता के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी का अंत में आभार व्यक्त किया गया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com