हंस जयंती पर जनकल्याण समारोह 4 व 5 को हरिद्वार में 

खबर शेयर करें

हरिद्वार। योगीराज श्री हंस महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष्य में हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली द्वारा हरिद्वार के ऋषिकुल कालेज मैदान में 4 और 5 नवम्बर  शनिवार-रविवार को विशाल जनकल्याण समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6 बजे से सायं 9 बजे तक चलेगा। हंस ज्योति-ए यूनिट आफ कल्चरल सेंटर के मीडिया प्रभारी बीके त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में परमपूज्य भोले महाराज, माता श्री मंगला एवं देश के विभिन्न तीर्थों से आये संत-महात्मा आत्मकल्याणकारी प्रवचनों एवं भजनों से लोगों को लाभान्वित करेंगे।

उन्होंने बताया कि जनकल्याण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अमेरिका, नेपाल आदि देशों से हजारों श्रद्धालु-भक्त एवं संत-महात्मा शामिल होंगे। इस मौके पर  प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भक्तिभाव से जुड़े भजन भी प्रस्तुत किये जायेंगे। जनकल्याण समारोह में देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, मानव सेवा, परोपकार एवं जनकल्याण के साथ-साथ बच्चों को सुशिक्षित व संस्कारित कर उन्हें चरित्रवान बनाने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के विभिन्न आश्रमों तथा धर्मशालाओं में आगंतुकों के ठहराने की व्यवस्था की गई है।जनकल्याण समारोह में विशाल भंडारा और निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भाई को फंसाने के लिए सगे भाई ने पुलिस को दे दी स्मैक की झूठी सूचना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119