रीप परियोजना के तहत विकासखंड हल्द्वानी में चैक वितरण

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति द्वारा संचालित ग्रामीण उधम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) उत्तराखंड के 95 विकासखन्डों में गठित महिला समूहों, ग्राम संगठनों एवं सकुल स्तरीय फैडरेशन से जुडे महिला समूहों के सदस्यों की आयवृद्वि हेतु कार्य कर रही है
विकासखंड हल्द्वानी के अन्तर्गत गठित हिमालय CLF-CL के तहत चयनित अति गरीब परिवारों की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों के संचालन हेतु खन्ड विकास अधिकारी श्री डीएस कन्याल द्वारा लाभार्थियों को चैक वितरण किए।


बीडीओ डीएस कन्याल द्वारा बताया गया कि इन्हे अपनी आजीविका बढाने हेतु 35 हजार रूपये बिना ब्याज के दिये जा रहे है अभी तक 55 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत उधम स्थापना हेतु भी महिला लाभार्थियों को भी रीप परियोजना के माध्यम से 25 प्रतिशत वित्तीय सहयोग किया जा रहा है
सहायक प्रबंधक आजीविका श्री भास्कर जोशी द्वारा बताया गया जिले में अल्टापुअर आजीविका पैकेज के तहत 400 लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी जानी है साथ ही व्यक्तिगत उधमियों को परियोजना से वित्तीय सहयोग एवं बैंक लिकेज भी किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक को इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाह में शर्ट उतारकर बाइक से स्टंट करते वीडियो वायरल करना भारी पड़ा -बाइक सीज


आजीविका समन्वयक मनोज भटट् द्वारा बताया गया कि विकासखंड हल्द्वानी में रीप परियोजना पांच कलस्टरों में गठित फैडरेशनों से जुडी महिला के आजीविका सम्वर्धन हेतु व्यक्तिगत उधमों की स्थापना, कलस्टर आधारित उधमों की स्थापना करना समस्त रेखीय विभागों की योजनाओं से भी लाभार्थियों को अभिसरण गतिविधियों के माध्यम से लाभ पूहचाया जा रहा है महिला समूहों के सदस्यों को क्लाईमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर के तहत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर से उन्नत बीज भी दिया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किशोरी को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, फोटो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठे


कार्यक्रम में सहायक खन्ड विकास अधिकारी किरन पान्डेय,रीप परियोजना सहायक प्रबंधक आजीविका श्री भास्कर जोशी, ब्लॉक प्रबंधन इकाई हल्द्वानी से आजीविका समन्वयक मनोज भटट्, अनुसरण मूल्यांकन एवं वित्त सहायक सपना बिष्ट, सहायक प्रसार कृषि एवं पशुपालन आनंद बिष्ट, USRLM ब्लॉक मिशन मैनेजर लता सुयाल, हिमालय CLF-LC अध्यक्ष विनीता आर्या, सहकारिता कार्मिक लेखाकार कृष्ण चन्द्र, ग्रुप मोबिलाईजर प्रीति पडलिया, ग्रुप मोबिलाईजर आशीष गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119