ड्यूटी में लापरवाही पर एई से हरिद्वार का चार्ज छीना

खबर शेयर करें

रुड़की। ड्यूटी में लापरवाही पर जल संस्थान के एई पर चार्ज की गाज गिरी है। डबल चार्ज से अब उन्हें सिंगल चार्ज पर रखा गया है। जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप है। एई राजेश चौहान करीब दो साल पूर्व रुड़की आए थे। पिछले सप्ताह जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह रुड़की कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यालय के दस्तावेज, ड्यूटी रजिस्ट्रर, एसटीपी प्लांट व शहर में जन समस्याओं पर संज्ञान लिया था।

इस दौरान एई राजेश चौहान को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और जन समस्याओं को अनसुना करने पर उन्हें जमकर फटकारा था। एई की फटकार से कार्यालय के अन्य स्टाफ में भी खलबली थी। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि एई राजेश चौहान हरिद्वार और रुड़की कार्यालय और जनसमस्याओं में रूचि कम दिखा रहे हैं। जिसके बाद जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने हरिद्वार के चार्ज से उन्हें हटा दिया। अब एई पर केवल रुड़की का चार्ज है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119