मुख्यमंत्री धामी ने किया एशियन कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ -17 देशों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, खेलों में उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय पहचान मजबूत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित एशियन कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 21 से 23 सितंबर तक चलेगी, जिसमें 17 एशियाई देशों के 250 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की बढ़ती खेल क्षमता और वैश्विक पहचान का प्रतीक है।   यह सिर्फ खिलाडिय़ों की नहीं, राज्य की भी परीक्षा है कि हम इस आयोजन को कितनी पवित्रता, पारदर्शिता और गरिमा के साथ संपन्न कराते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  सीएम ने युवाओं से नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना और खेल किट योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से खिलाडिय़ों को हरसंभव सहयोग दे रही है।  खेल इंफ्रास्ट्रक्कर में बड़े निवेश मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 517 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी। इसके अतिरिक्त, हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हरिपुर तुलाराम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चला सफाई अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार और रेल कनेक्टिविटी पर भी कार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाडिय़ों और पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा मिले।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  श्री गुलाब सिंह महाविद्यालय में पीटीए का सफल गठन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

फेंसिंग को मिल रहा नया आयाम -मुख्यमंत्री ने कहा कि फेंसिंग जैसे खेलों को अब उत्तराखंड में नई पहचान मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भवानी देवी जैसे उदाहरणों से प्रेरणा लेते हुए युवा इस खेल को अपना रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भारतीय खिलाड़ी फेंसिंग में भी वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने किया मां चंडी देवी मंदिर का निरीक्षण, नवरात्र से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा तजाकिस्तान, सीरिया, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया जैसे देशों के खिलाड़ी बालक-बालिका वर्ग में भाग ले रहे हैं। भारत से 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, प्रमोद नैनवाल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, मेयर काशीपुर दीपक बाली, सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा एवं कई अन्य जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119