जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ -मुख्यमंत्री ने वर्चुअली भेजी शुभकामनाएं

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में बुधवार को प्रसिद्ध श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक उल्लास देखने को मिला और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व क्षेत्रीय लोग मेले में शामिल हुए। मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय समेत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आगमन प्रस्तावित था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे जागेश्वर नहीं पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को श्रावणी मेले और हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने भी श्रद्धालुओं को श्रावणी मेले की बधाई देते हुए जागेश्वर धाम की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला। मेले के शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी छटा बिखरी, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह मेहरा, मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com