मुख्यमंत्री ने ₹185.20 करोड़ की शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का किया शुभारंभ
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शारदा घाट, टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में ₹185.20 करोड़ से बनने वाली शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना हमारी आस्था, संस्कृति और सतत विकास का संगम है, जो क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि में भी नई ऊर्जा भरेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शारदा घाट पुनर्विकास के तहत सुरक्षित स्नान घाट, आरती स्थल, स्वच्छता एवं विश्राम की सुविधाएं, सुगम पहुंच मार्ग, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे। आरती स्थल अंतरराष्ट्रीय तकनीक से निर्मित होगा, जिसमें रेनवाटर हार्वेस्टिंग और फ्लोर कूलिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
धामी ने कहा कि परियोजना के कुछ हिस्से वन भूमि में आते हैं, जिनके हस्तांतरण की प्रक्रिया वन विभाग के साथ प्रगति पर है। परियोजना यूआईआईडीबी के माध्यम से संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यावरण-संवेदनशील विकास का उदाहरण बनेगा, जहाँ नदी की पवित्रता और हरियाली सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना के तहत —
किरोड़ा नाला पारिस्थितिक कॉरिडोर (₹109.57 करोड़): जैव विविधता संरक्षण और आपदा प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने के लिए विकसित किया जाएगा।
सिटी ड्रेनेज योजना चरण-1 (₹62.11 करोड़): जल निकासी प्रणाली को सुदृढ़ कर बाढ़ की घटनाओं में कमी लाई जाएगी।
थाक गाँव तक वैकल्पिक मार्ग (₹5.34 करोड़): तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम मार्ग तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शारदा कॉरिडोर केवल भौगोलिक विकास नहीं बल्कि “आस्था और आत्मा का पुनर्जागरण” है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसा उदाहरण बनेगा, जहाँ परंपरा और प्रगति साथ-साथ चलेंगी।
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री श्याम नारायण पांडे, शंकर कोरंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिलाधिकारी मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति, सीडीओ डॉ. जी.एस. खाती, एडीएम कृष्णा नाथ गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

सुप्रीम कोर्ट ने उठाए धर्मांतरण विरोधी कानून पर सवाल
बाड़ेछीना-शेराघाट मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल
शिक्षक सहित कई रिटायर्ड कर्मचारियों की जमापूंजी पर साइबर ठगों का डाका -आठ माह में 10.41 करोड़ रुपये गायब