हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की सिटी बस सेवा की शुरुआत -शहरवासियों को मिली सस्ती और सुरक्षित परिवहन सुविधा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी, 14 अक्टूबर। हल्द्वानी के नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन एक नई सौगात लेकर आया, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को मिला जनपद परिवर्तन का अवसर

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के प्रत्येक नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन प्रणाली विकसित करना है, ताकि आमजन को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में मंगलवार को खुली मीट की दुकानें, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध-कार्रवाई की मांग

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध रूप से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रारंभ किया जाएगा। इससे स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के चुनाव न होने से कार्य प्रभावित, मुख्यमंत्री से की जल्द निर्वाचन कराने की मांग

कार्यक्रम के दौरान विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह केड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119