दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें

नैनीताल। दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे  मुख्य सचिव एस एस संधू ने उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी  में जिले  के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।      

 बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि गढ़वाल में आयोजित होने वाली चार धाम यात्रा की तर्ज पर भवाली स्थित बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम को पर्यटन के क्षेत्र में नया डेस्टिनेशन बनाना है ताकि देश भर से पर्यटक और भक्त इस स्थान तक आसानी से आ सके। जिसके लिए क्षेत्र में होटल पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा । इस हेतु  पर्यटन विभाग  जिलाधिकारी के माध्यम से  योजना तैयार कर शासन को भेजे ताकि क्षेत्र को विकसित करने पर मंथन किया जा सके। उन्होंने नैनीताल के बाजारों को उत्तराखंडी शैली पर विकसित करने को लेकर चल रहे कार्यों की गति में तेजी लाने समेत नैनीताल में बनने वाली पार्किंग में आ रही अड़चनों को दूर करने और अन्य सभी लंबित कार्यो के प्रस्ताव व कार्य योजना बनाकर जल्द से जल्द शासन में भेजने,सूखाताल झील को पुनर्जीवित करने को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को सूखाताल झील के कार्य में लापरवाही न बरतने के आदेश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने नैनीताल की बुनियाद कही जाने वाली बलिया नाला क्षेत्र में  सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य में तेजी लाने  व बलियानाले के सुरक्षा कार्यों के लिए टेंडर जल्द से जल्द आवंटित करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एमडी नरेंद्र भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, एसडीएम प्रतीक जैन समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119