बाल श्रम प्रवर्तन दल की टीम ने की छापेमारी, तीन किशोरों को बाल श्रम से मुक्त कराया
हल्द्वानी। बाल श्रम प्रवर्तन दल की टीम ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी बाजार से तीन किशोरों को बाल श्रम से मुक्त कराया है और बाल श्रम करा रहे एक सर्राफ और रिफाइनरी संचालक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शनिवार को श्रम प्रवर्तन की टीम ने पटेल चौक और बर्तन बाजार में छापामारी अभियान चलाया।
इस दौरान पटेल चौक स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से एक नाबालिग बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। वहीं ज्वेलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी कार्रवाई बर्तन बाजार स्थित एक रिफाइनरी पर की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूनम कांडपाल ने बताया कि यहां से भी प्रवर्तन की टीम ने दो नाबालिगों को मुक्त कराया। रिफाइनरी संचालक के खिलाफ बाल श्रम एवं किशोर प्रतिषेध एवं विनियम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com