पारम्परिक पहाड़ी वाद्य यंत्रों के शानदार वादन पर मुख्यमंत्री ने की राइका गौचर के छात्रों को दिये प्रशस्ति पत्र

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

थराली चमोली। पारम्परिक पहाड़ी वाद्य यंत्रों
ढोल – दमाऊ, मशकबीन तथा भौकरों आदि के शानदार वादन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सराहना मिलने पर राजकीय इंटर कालेज गौचर के छात्र पुलकित हो उठे। छात्रों की इस शानदार कार्यक्रम पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रधानाचार्य डॉ. कुशल सिंह भंडारी, विद्यालय परिवार सहित छात्रों के प्रति खुशी व्यक्त की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार


देहरादून से लौटने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ के. एस. भंडारी ने बताया कि वैशाखी के पर्व पर बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैम्प कार्यालय देहरादून में यूथ कनेक्ट पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज गौचर के छात्रों द्वारा पहाड़ी बैण्ड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम में ढोल-दमाऊ, मशक बीन तथा भौंकरों आदि पारम्परिक पहाड़ी वाद्य यंत्रों का शानदार वादन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की गयी तथा उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय व छात्रों द्वारा पहाड़ी वाद्य यंत्र वादन विधा का संरक्षण तथा नयी पीढी़ को पारम्परिक वाद्य यंत्रों के वादन के प्रति रुचि उत्पन्न कर छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना एक शानदार पहल है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पश्चात छात्रों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119