सत्यापन नहीं कराने पर अल्मोड़ा और दन्या में चालानी कार्रवाई-
अल्मोड़ा। पुलिस ने बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान को सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर अल्मोड़ा में 7 मकान मालिकों का चालान किया। इन पर 40 हजार रुपये का कोर्ट चालान भी लगाया गया। दन्या थाना पुलिस ने भी छह बाहरी लोगों का चालान काटा। शुक्रवार को अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की टीम ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में सत्यापन की कार्रवाई। वहीं 80 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया।
फड़, फेरी व्यवसायियों के साथ ही अन्य कार्यों से रह रहे बाहरी लोगों से सत्यापन करने की अपील की। मकान मालिकों को भी बिना सत्यापन किराएदार नहीं रखे जाने की हिदायत दी गई। उधर, दन्या में एसओ सुशील कुमार के नेतृत्व में चले अभियान के तहत पुलिस ने अफजलगढ़, बिजनौर, जसपुर, बाजपुर आदि से आकर सत्यापन बगैर रह रहे छह लोगों का चालान काटा। इसकेअलावा 25 लोगों के सत्यापन भी किए। उधर चौखुटिया में भी बिना सत्यापन के तीन बाहरी लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com