हरिपुर तुलाराम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चला सफाई अभियान

गोरापड़ाव (हल्द्वानी)। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम में शुक्रवार को एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम प्रधान गोपाल अधिकारी ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गोपाल अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल हमारे परिवेश को ही नहीं, बल्कि मन, मस्तिष्क और शरीर को भी स्वस्थ रखती है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को केवल अभियान न मानें, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीताम्बर आर्या, पंचायत कर्मचारी भूमिका लोधियाल, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए शपथ भी दिलाई कि वे अपने गांव को स्वच्छ रखने में सदैव योगदान देंगे।

कार्यक्रम के तहत गांव में सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई और लोगों को गंदगी न फैलाने हेतु जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले प्रमुख ग्रामीणों में नीमा पंत, अश्विन जोशी, पंकज कांडपाल, भावना देवी, कस्तुब चंदोला, पूरन कांडपाल, हरीश कांडपाल, जानकी नागिला, पूजा जोशी, नवीन चोपड़ा, मोहित जोशी, प्रियांशु रावत, बसंत कांडपाल, लीला कांडपाल, हरीश बचखेती आदि रहे। कार्यक्रम का समापन जय हिंद, जय उत्तराखंड और जय विकासखंड हल्द्वानी नारों के साथ हुआ, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का संचार देखने को मिला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com