कैंची में बादल फटा, भारी मलबा आने से हल्द्वानी—अल्मोड़ा एनएच बंद, पुलिस ने रोका यातायात

खबर शेयर करें

कैंची धाम में मंदिर परिसर में मलुवा व पानी घुसा

भीमताल। कैंची धाम में बुधवार की शाम को तेज बारिश व बादल फटने से क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे में कैंची धाम के पास सड़क में भारी मात्रा में मलवा आ गया। तथा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा दुकानों व होटलों में भी मलवा घुसा है। सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है।

लोगों ने बताया कि देर शाम तेज बारिश के बाद क्षेत्र में बेहद अधिक नुकसान हुआ है। कुछ लोगों ने बताया कि क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बादल फट गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नैनीताल शैलेश कुमार ने बताया कि बारिश के बाद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे कैंची सहित कई जगहों में बंद है। मौके पर टीम सड़क खोलने का काम कर रही है। मार्ग में वाहनों की आवाजाही कब शुरू होगी। इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कैंची मंदिर परिसर में मलुवा व पानी भर गया। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों में डर है। उधर रामगढ़ के बोहराकोट जमरानी में बादल फट गया। जिससे रामगढ़ नाथुवाखान संपर्क मार्ग बंद हो गया। सड़क में मलवा आने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। घण्टों बाद वाहन बारिश कम होने से वापस लौट गए। सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह दर्मवाल ने बताया कि जंगल के अंदर बादल फटने से सड़क तक मलुवा आया है। साथ ही आस पास के घरों को भी नुकसान पहुँचा है। उन्होंने बताया कि बोहराकोट जमरानी क्षेत्र में बादल फटने से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। लोगो के घरों में भी मलुवा घुसा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119