भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने 8 सूत्रीय मांग पत्र तहसील के माध्यम से पीएम को भेजा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जनपद के भिकियासैंण तहसील मे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) द्वारा जोशीमठ के दरकते धंसते हालात के लिए सरकार की कंपनी राज या पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए जोशीमठ संघर्ष समिति के “एनटीपीसी वापस जाओ” नारे के साथ सहभागिता करते हुए जोशीमठ की जनता के पक्ष में एकजुटता जाहिर करते हुए राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत् भिकियासैंण तहसील मुख्यालय से भी 8 मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी भिकियासैंण के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया । ज्ञापन एसडीएम के स्टेनो बाबू भूपेन्द्र सिंह अधिकारी को सौंपा गया ।


ज्ञापन में केन्द्र सरकार को राहत-पुनर्वास-स्थिरीकरण का काम अपने हाथ में लेने, जोशीमठ के अस्तित्व को संकट में डालने वाली एनटीपीसी के काम को तत्काल बंद कर एनटीपीसी से परियोजना की लागत का दो गुना जुर्माना वसूल कर उजड़ने वाले लोगों में बांटने, जोशीमठ की नई बसासत के लिए समिति गठित कर उसमें जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सम्मल्लित करने, 1962 में सेना के लिए अधिग्रहित जमीनों का जमीन मालिकों को आज के बाजार दर पर मुआवजा देने, दसियों वर्षों से बेनाप जमीन पर काबिज काश्तकारों की जमीन उनके खातों में चढ़ाकर उनकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करने, पर्वतीय क्षेत्रों में बन रही सभी जल विद्युत परियोजनाओं आंल वेदर रोड, रेल मार्ग की समीक्षा करने, पंचेश्वर जैसे विशालकाय बांधों को हिमालयी क्षेत्रों में बनाने पर रोक लगाने, मध्य हिमालय के संवेदनशील इलाकों के लिए एक नई कार्ययोजना तैयार करने की मांग की गई है । ज्ञापन देने वालों में भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड आनन्द सिंह नेगी, श्याम सिंह, मनोहर सिंह, शिवेन्द्र सिंह आदि सम्मिलित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119