विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय मोबाइल एप्लीकेशन प्रशिक्षण का समापन

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रामनगर। रा.इ. का. रामनगर में विद्यालय स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय मोबाइल एप्लीकेशन प्रशिक्षण का आज दिनांक 2-8-2024 को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हवलदार प्रसाद के द्वारा समापन किया गया ।

प्रशिक्षण का शुभारम्भ दिनांक 31-7- 2024 को खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर व रा. इ. का. रामनगर के प्रधानाचार्य श्री बलवन्त सिंह मनराल द्वारा किया गया । प्रतिदिन विकास खण्ड के प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों (एक महिला एवं एक पुरुष )को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया , जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 11 मॉड्यूल्स से संबंधित जानकारी दी गई । इन मॉड्यूल्स को विद्यालय में क्रियान्वित करने हेतु फर्स्ट एड किट, समस्या समाधान पेटी एवं तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बोर्ड प्रदान किए गए ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ठगी के आरोपी की जमानत खारिज -25 फरवरी 2023 से जेल में है आरोपी

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के प्रवक्ता श्री हरीश सिंह बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक हेम सिंह जलाल व हरेंद्र कठायत, मास्टर ट्रेनर पी.एच.सी.रामनगर के डॉ0 सौरभ चौहान, रा.इ.कॉ.सेमलखलिया के प्रवक्ता श्री बीएस धामी, रा. क. इ. कॉ. रामनगर की स. अ.श्रीमती प्रेमलता आर्य व रा. इ. कॉ. रामनगर की प्रवक्ता श्रीमती रेखा रानी ने मोबाइल एप्लीकेशन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रशिक्षणार्थियों उपलब्ध कराई | मोबाइल ऐप के द्वारा विद्यालय में 11 मॉड्यूल की गतिविधियोँ को अपलोड करने इत्यादि की जानकारी दी गई | राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी रामनगर ने स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी विद्वान साथियों एवं शिक्षकों को बधाई दी और आशा भी करते हैं कि अपने-अपने विद्यालय में बच्चों को उक्त कार्यक्रम से लाभान्वित करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में उत्साहपूर्वक मनाया कुमाउंनी भाषा दिवस


कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री जे. एस. रावत व स.अ. श्री ध्यानी जी ने किया |

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119