नाबालिग से छेड़छाड़ में कंप्यूटर सेंटर संचालक गिरफ्तार
नाबालिग का पीछा कर रहे कंप्यूटर सेंटर संचालक की धुनाई कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर छेड़छाड़, पोक्सो समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हरिद्वार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी पास के ही गांव में कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर सीखने जाती थी। आरोप है कि कंप्यूटर सेंटर संचालक बृजेश कुमार किशोरी से छेड़छाड़ करता था। किशोरी ने अपने परिजनों को इस बाबत जानकारी दी थी, जिसके बाद कंप्यूटर सेंटर संचालक ने माफी मांग ली थी। किशोरी ने कंप्यूटर सेंटर जाना छोड़ दिया था लेकिन आरोपी आते-जाते उसका पीछा करता था।
शुक्रवार शाम किशोरी जब अपने घर से किसी कार्य से जा रही थी। इसी दौरान कंप्यूटर सेंटर संचालक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। किशोरी के सूचना देने पर उसके परिजन भी पहुंच गए, जिन्होंने आमजन की मदद से आरोपी कंप्यूटर सेंटर संचालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे जेल भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com