राइका भिकियासैंण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन –
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत द्वारा उत्कृष्ट राइका भिकियासैंण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर दो सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की।जिसका’ शुभारंभ कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस सम्याल ने किया।
राईका भिकियासैंण में स्वास्थ शिविर में पहुंचे ब्रिगेडियर आईएस सम्याल ने पूर्व सैनिकों से बातचीत कर उनकी समस्यायें जानी। तथा हर संभव समाधान कराने की बात कही। उन्हें पूर्व सैनिक संगठन ब्लांक इकाई ने यहां सीएसडी काँन्टीन खोलने, तीन माह के अन्तराल में मेडिकल शिविर लगाने व सुविधा के मध्यनजर सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, चौखुटिया, बेतालघाट तहसीलों की भर्ती प्रक्रिया भिकियासैंण में सम्पन्न कराने की मांग की है। स्वास्थय शिविर में पूर्व सैनिकों सहित क्षेत्रीय लोगों का स्वास़्थ परीक्षण का मुफ्त दवा वितरित की गयी। यहां पूर्व सैनिक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राजेसिंह बिष्ट,उपाध्यक्ष आनंद कड़ाकोटी, खुशाल नेगी, संतोष लखचौरा, सुरेश लखचौरा, फकीर सिंह, रमेश जोशी आदि ने शिविर में सहयोग किया।शिविर के आयोजन सै क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व सैनिक संगठन सहित स्वास्थ्य टीम का आभार जताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com