कांग्रेस का भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
देहरादून। कांग्रेस ने भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए। कांग्रेस ने संयुक्त निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल को शिकायत सौंप आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने सचिवालय में सौंपी शिकायत में कहा कि भाजपा खुलकर आदर्श चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन कर रही है। भाजपा के अधिकारिक पेज पर चुनाव प्रचार की सोशल मीडिया पोस्टों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेना की वर्दी पहने तस्वीर के साथ मन्दिरों की तस्वीर लगे पोस्टर प्रचारित किये जा रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का भी मन्दिर की तस्वीरों के साथ प्रचार किया जा रहा है। जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
सोशल मीडिया पोस्टों में धर्म विशेष के मन्दिरों एवं स्लोगनों का उपयोग कर वोटरों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के अपने प्रचार पम्पलेट में भगवान श्री बद्रीनाथ का संबोधन करने पर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। इसे हटाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। भारत निर्वाचन एवं राज्य निर्वाचन आयोग के इस दोहरे मापदंड से पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। तत्काल भाजपा की प्रचार सामग्री को हटाने और आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई की जाए। ताकि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके। प्रतिनिधि मंडल में सोशल मीडिया के संयोजक विशाल मौर्य, सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, वार रूम कोचेयरमैन गोपाल गडिया, प्रिया जायसवाल शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com