दो बाइकों की भिंड़त में कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी का निधन

खटीमा। खटीमा बाइपास में दो बाइकों की भिड़ंत में राज्य आंदोलनकारी व क्षेत्रीय युवक समिति के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस नेता का निधन हो गया। कांग्रेस नेता गणेश मुडेला शुक्रवार देर शाम को खटीमा से अपने घर गौहर पटिया जा रहे थे। इस दौरान बाइपास में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों बाइक में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गणेश मुडेला को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बाइक सवार दूसरा युवक दीपक दिगारी भी घायल है। उप जिला चिकित्सालय में कांग्रेसियों का तांता लगा हुआ है। मुडेला छात्र राजनीति से ही राज्य आंदोलन से जुड़े थे। जो वर्तमान में राज्य आंदोलनकारी समिति में प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर थे। कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी के निधन की सूचना मिलने पर कांग्रेसी व राज्य आंदोलनकारियों समेत विभिन्न संगठनों के लोगों में शोक की लहर छा गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com