कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले रवनीत व हरदीप का पुतला फूका
नैनीताल। बुधवार को नैनीताल जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, सांसद, एवं लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भड़काव बयानबाजी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू, एवं हरदीप सिंह का पुतला दहन कर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने कहा कि आज राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा डरी हुई है।

भाजपा शासित राज्यों में जिस तरीके से वहां के केंद्रीय मंत्री वहां के विधायक इस तरह से लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी एवं हिंसात्मक और भड़काऊ बयानों से राज्यों का ही नहीं पूरे देश का माहौल खराब कर रहे हैं। इससे गुस्साए कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने नैनीताल मुख्यालय में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा प्रधानमंत्री ऐसे भड़काव और हिंसात्मक बयान बाजी करने वाले केंद्रीय मंत्री को मंत्रिमंडल से इस्तीफा मांगे। इस दौरान डॉ भावना भट्ट, डॉ सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी, सपना बिष्ट, सावित्री संनवाल, अनुपम कबडवाल, आशा भट्ट, पप्पू कर्नाटक, कैलाशअधिकारी, कान्हा साह त्रिभुवन फर्तियाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर रोक -21 नवंबर 2026 तक स्थगित
फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार