जिपलाइन हादसे में ताड़ीखेत निवासी युवक की मौत, मुआवजे पर बनी सहमति

खबर शेयर करें

रानीखेत/अल्मोड़ा। विगत दिवस सेना के सोमनाथ मैदान के समीप द्यूलीखेत क्षेत्र में जिपलाइन की ट्रॉली से गिरकर ताड़ीखेत निवासी 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। रविवार को चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। शनिवार देर शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और मुआवजा घोषित करने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम न होने देने की बात कही। लंबी जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनी, वहीं सैन्य अधिकारियों ने भी हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिंदुखत्ता में कक्षा 10 की तीन नाबालिग छात्राएं लापता -परिजनों में चिंता, पुलिस को मिले अहम सुराग

ग्रामीणों का आरोप है कि ताड़ीखेत एराडी निवासी दीपक रौतेला पुत्र शिव सिंह रौतेला को ठेकेदार के लोग शनिवार को पेड़ काटने के काम के बहाने लाए थे, लेकिन उससे जिपलाइन जैसा तकनीकी कार्य कराया गया। दीपक इस कार्य के लिए प्रशिक्षित नहीं था। चेन-पुली खींचते समय संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल

हादसे के बाद ठेकेदार के लोग ही दीपक को राजकीय अस्पताल रानीखेत लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है, जिससे परिवार के समक्ष भरण-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कैंसर को देशव्यापी अधिसूचित बीमारी घोषित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस -केंद्र व राज्यों से मांगा जवाब

कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत हो चुकी है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119