पेंशनरों का धरना सत्तरहवें दिन जारी

Ad
खबर शेयर करें

 एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना सत्तरहवें दिन जारी रहा। बैठक को संबोधित करते हुए नब्बे वर्ष की उम्र पार कर चुके देब सिंह घुघत्याल ने कहा कि सरकार ने पेंशनर्स की पेंशन से उनकी सहमति लिए बगैर गोल्डन कार्ड के नाम पर वसूली की है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कटौती बंद नहीं करती और कटौती राशि को ब्याज सहित वापस नहीं करेगी, तब तक हमें अपना आंदोलन जारी रखना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

बैठक को अध्यक्ष तुला सिंह तडिय़ाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर्स के धरने को पूरे सत्रह दिन हो गए हैं, परन्तु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस आंदोलन को हल्के में ना लें। बैठक को चन्दन सिंह डंगवाल, शोबन सिंह मावड़ी, कुन्दन सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र आर्य, लीलाधर जोशी, देब सिंह बंगारी, मीरा रावत, खीमानंद जोशी, किशन सिंह मेहता, बालम सिंह बिष्ट, देवी दत्त लखचौरा, एपी लखचौरा, केडी ध्यानी, गंगा सिंह रौतेला, चन्दन सिंह डंगवाल, मदन सिंह नेगी, मोहन सिंह नेगी आदि लोगों ने संबोधित किया। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119