करंट लगने से कॉर्बेट के संविदा कर्मी की मौत

खबर शेयर करें

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में बुधवार रात संविदा पर कार्यरत एक कर्मचारी की सरकारी आवास में बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। विभाग ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं पुलिस भी मामले की जानकारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम कांडी मल्ली नैनीडांडा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल निवासी 27 वर्षीय धनपाल सिंह नेगी अपने घर से वापस ड्यूटी पर आया था, उसके साथ में काम करने वाले सहयोगी संविदा कर्मी तेजपाल सिंह ने बताया कि दोनों ही कर्मचारी कल ही ड्यूटी पर आए थे और  दोनों बाल कटाकर सरकारी आवास पहुंचे थे।

तेजपाल का कहना है कि जब वह आवास में नहा रहा था तो उसे करंट लगने का आभास हुआ तो उसने तुरंत धनपाल को आवाज देते हुए कमरे में करंट आने की बात कही, उसका कहना है कि इसी बीच धनपाल कमरे के बाहर लगी एक तार जिसमें वह कपड़े सुखाते थे, उसमें करंट आने के चलते उससे चिपक गया। धनपाल के शोर मचाने के बाद तेजपाल ने भी मौके पर पहुंचकर उसे करंट से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। कर्मचारियों ने मृतक को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि करंट कहां से आया और कैसे लगा है, इसके जांच कर और तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119