साईं नशामुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे 19 युवक खिड़की तोड़कर फरार
हल्द्वानी मुखानी के कमलुवागांजा क्षेत्र में संचालित साईं नशामुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे 19 युवक खिड़की तोड़कर फरार हो गए। नशामुक्ति केंद्र से भागने से पहले युवकों ने वहां पर जमकर उत्पात भी मचाया। केंद्र संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फरार हुए युवकों में चार पर मुकदमे भी दर्ज हैं।
वर्तमान में केंद्र में 39 नशेड़ी अपना उपचार करा रहे हैं। बीती रात केंद्र में कई युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसके बाद 19 युवक खिड़की तोड़कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है इन युवकों ने स्टोर कीपर को स्टोर रूम से बाहर खींचा और उसके बाद सिलेंडर और कुर्सी आदि की मदद से स्टोर रूम की खिड़की तोड़ फरार हो गए। नशा मुक्ति केंद्र से एक साथ 19 युवकों के फरार होने से अफरार-तफरी मच गई। केंद्र संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। नशा मुक्ति केंद्र से जो युवक फरार हुए हैं उनमें नैनीताल जिले के साथ ही बाहरी राज्यों के युवक भी भर्ती हैं। फरार 19 युवकों में से 4 युवकों खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com