रोडवेज स्टेशन में यात्रियों की लगी भीड़, यात्री टैक्सियों की सेवा लेने को मजबूर
हल्द्वानी। दिवाली में दिल्ली देहरादून से यात्रियों की भीड़ आना जारी है। रविवार को भी सुबह तड़के से दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून, लखनऊ से यात्रियों का आना जारी रहा। सुबह तड़के यात्रियों को पर्वतीय रूट की बसें मिली लेकिन 10 बजे बाद से वाहनों का संकट शुरू हो गया।
लोग टैक्सियों की सेवा लेने को मजबूर दिखे। इसके अलावा स्टेशन पर बरेली व टनकपुर के यात्री घंटो से बसों के इंतजार में खडे रहे। डिपो इंजार्ज इंदिरा भट्ट ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को यूपी की रोडवेज की बसें मिल रही हैं। अल्मोड़ा रानीखेत की बसें भी भेजी जा रही हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com