क्रिप्टो करेंसी से कमाई के झांसे में गंवाए 7.51 लाख
देहरादून। क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर कमाई झांसे में आकर एक व्यक्ति ने 7.51 लाख रुपए गंवा दिए। साइबर ठगी को लेकर पीड़ित की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुनील पंत निवासी सुद्धोवाला ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी।
बताया कि पिछले साल उन्हें एक महिला के नाम से बनाए गए एकाउंट के जरिए टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। उसमें कई अन्य लोग जुड़े थे। आरोपियों ने अपनी एप के जरिए क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर मोटी कमाई का झांसा दिया। झांसे में आकर पीड़ित ने 7.51 लाख रुपए का निवेश किया। इसके बाद पीड़ित को साइबर धोखाधड़ी का पता लगा। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि मामले में सोमवार को अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन खातों में रकम गई पुलिस उनकी जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com