गूगल पर साइबर ठगों ने कस्टमर केयर के रूप में अपना नंबर डाल 3.43 लाख ठगे
देहरादून। गूगल पर साइबर ठगों ने अपना नंबर कस्टमर केयर के रूप में डालकर एक व्यक्ति से 3.43 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बैंक के हेंडलिंग चार्ज के रूप में कटी रकम वापस पाना चाहते थे। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि चंद्रबनी मोहब्बेवाला निवासी त्रिलोक सिंह बिष्ट ने तहरीर दी।
कहा कि उन्होंने अपने पीएनबी एकाउंट में कुछ रकम जमा कराई। जिसमें हेंडलिंग चार्ज के रूप में कुछ रुपये कटे। उन्होंने इसकी जानकारी लेने के लिए गूगल पर पीएनबी कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। वहां एक मोबाइल नंबर मिला। उस पर बात हुई तो आरोपी ने मदद का झांसा देकर पीड़ित के मोबाइल में रस्क डेस्क एप डाउनलोड कराई। एप के जरिए पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस लिया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते से रकम ट्रांसफर की। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com