साइबर अपराधी ने ठगी कर महिला के खाते से 90 हजार रुपये निकाले

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक साइबर अपराधी ने महिला को रिचार्ज रकम वापसी का झांसा देकर न सिर्फ उसका मोबाइल हैक किया, बल्कि उसके खाते से 90 हजार रुपये भी निकाल लिए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार वसुंधरा कॉलोनी फतेहपुर निवासी नीरू धवन पत्नी स्व. एसके धवन ने मुखानी पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि बीते 11 जनवरी को एक अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया और दावा किया कि हाल ही में उनके द्वारा किया गया 596 रुपये का रिचार्ज कंपनी वापस कर रही है। इस रकम को प्राप्त करने के लिए उसने पीड़िता से कुछ निर्देशों का पालन करने को कहा।

साइबर ठग ने नीरू से प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने और पेटीएम ऐप खोलकर बैंक खाता विवरण साझा करने को कहा। नीरू ने उस टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी पर विश्वास करते हुए यह सब किया, जिसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही मिनटों में उनके खाते से पैसे कटने लगे। महिला ने मोबाइल स्विच ऑफ करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। नीरू ने बताया कि उनके खाते से कुल 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। इधर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि इस मामले में महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119