सेवानिवृत्त अधिकारी से 23 लाख की साइबर ठगी, सोना और क्रिप्टो में निवेश का दिया था झांसा

देहरादून। केंद्र सरकार के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने पहले सोने में निवेश और फिर क्रिप्टो करेंसी में भारी मुनाफे का लालच देकर रकम ऐंठी। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार, सहस्त्रधारा निवासी योगेंद्र ने थाने में तहरीर दी कि उन्होंने फरवरी माह में ऑनलाइन निवेश को लेकर इंटरनेट पर जानकारी ढूंढी थी। इस दौरान उन्हें इंग्लैंड की एक कथित कंपनी का विज्ञापन दिखा, जो विभिन्न माध्यमों से निवेश करवाने का दावा करती थी।
योगेंद्र की बातचीत एक व्यक्ति अनुराग मिश्रा से हुई, जिसने शुरुआत में 21 हजार रुपये निवेश करने को कहा। यह राशि 7 फरवरी को एक महिला माधुरी देवी के बैंक खाते में जमा कराई गई। इसके बाद दो अन्य व्यक्तियों, राहुल महाजन और एक महिला कृष्णा पटेल ने उनसे और निवेश करने को कहा।
योगेंद्र ने इनके कहने पर विभिन्न खातों में कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कंपनी द्वारा दिखाए गए डैशबोर्ड पर उनका मुनाफा करीब 95 हजार अमेरिकी डॉलर दर्शाया गया। उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जितनी राशि वह निवेश करेंगे, कंपनी उतनी ही राशि उनके नाम पर और निवेश करेगी, जिससे उनका निवेश दोगुना हो जाएगा।
इसके बाद उनसे 12 लाख रुपये की राशि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर और जमा कराई गई। जब योगेंद्र ने अपनी रकम और लाभ वापस मांगा, तो उन्हें इंग्लैंड के वरकले बैंक के फर्जी दस्तावेज भेजे गए और कहा गया कि रकम ट्रांसफर करने से पहले उन्हें 16 लाख रुपये की “फीस” और जमा करनी होगी।
शक होने पर योगेंद्र ने बैंक की मुंबई स्थित शाखा से संपर्क किया, जहां कर्मचारियों ने दस्तावेजों को फर्जी बताया। इसके बाद योगेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अनुराग मिश्रा, राहुल महाजन, कृष्णा पटेल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com