शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग- लाखों का नुकसान-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। तहसील के अन्तर्गत पटवारी क्षेत्र सिंगोली के पिसौन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें घर में रखी नकदी के साथ ही कपडे़, बिस्तर आदि जल गए। राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार ने मौका मुआयना किया। आज सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास रिखाड़ गांव के तोक पिसौन में नवीन चन्द्र वैला पुत्र विशनदत्त वैला के दो मंजिले मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब आग लगी तब घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। भवन स्वामी नवीन चन्द्र वैला भिकियासैंण बाजार खरीदारी करने गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी जानवरों के लिए चारा के लिए घास काटने गई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी...भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, स्कूटी वह ई-रिक्शा बहे

मकान से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग से भैंस का बच्चा (थोरी) झुलस गई जबकि घर में रखे दस हजार रुपए, कपडे़, बिस्तर आदि जलकर राख हो गए। राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार ने मौका मुआयना किया है। ग्राम प्रधान कृपाल सिंह, पूर्व प्रमुख नरेन्द्र बिष्ट, भैरवदत्त वैला आदि ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को शीघ्र नुकसान का मुआवजा दिये जाने की मांग की है। इधर नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी ने कहा है कि राजस्व उपनिरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर क्षति पूर्ति के लिए विद्युत विभाग को लिखा जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119