राम गंगा में मिला अज्ञात महिला का शव


तहसील भिकियासेन के पटवारी क्षेत्र मानिला के बसेड़ी के समीप राम गंगा नदी में एक महिला का अज्ञात शव मिला है। स्थानीय व्यक्ति बिशन दत्त की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने विगत शुक्रवार सायं घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। लगभग रात्रि 11 बजे शव बमुश्किल राजस्व टीम ने नदी से निकाला गया।
राजस्व निरीक्षक हरकिशन ने बताया कि शव एक अज्ञात महिला का है, जो 40 वर्ष के आसपास लग रही है। शव दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। राजस्व टीम ने महिला का शनिवार को पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक हरकिशन, राजस्व उपनिरीक्षक बिरेन्द्र मेहरा, विनय भट्ट, जितेन्द्र थपलियाल, विजय कुमार, शुभम सैनी, महेश बिजवाण आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com