चार दिन से लापता महिला का शव झाड़ियों में मिला, इलाके में सनसनी
खटीमा। चार दिन से लापता महिला का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मंडी समिति के पीछे रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त वार्ड नंबर 16 पकडिया निवासी सुनीता उपाध्याय (25) पत्नी आनंद तोमर के रूप में हुई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. उत्तम सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रविवार सुबह खेतलसंडा खाम के कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों में महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रारंभ में शव की पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित किया और मृतका की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। बाद में एसएसआई ललित मोहन रावल के नेतृत्व में जांच के दौरान महिला की पहचान सुनीता उपाध्याय के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता प्रेमचंद्र उपाध्याय और माता रेखा उपाध्याय ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल से कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री चार दिन पहले घर से लापता हुई थी। करीब आठ माह पूर्व उसका विवाह शाहजहांपुर रोड, बरेली निवासी आनंद तोमर से हुआ था। रक्षाबंधन पर वह अपने ससुराल गई थी और भैयादूज पर मायके वापस आई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. नेगी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। घटनास्थल पर तहसीलदार बीरेंद्र सिंह सजवाण, झनकईया थाना प्रभारी देवेंद्र गौरव, एसआई रूबी मौर्या सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
रजत जयंती पर महिला दुग्ध समितियों में सामूहिक गोष्ठियां आयोजित
दुखद खबर : कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा दो की मौत, 15 यात्री घायल
बुग्गावाला में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा-साले की मौके पर मौत
दिनेशपुर थाने में तैनात पिथौरागढ़ निवासी हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत