बागेश्वर के रीमा में महिला की खाई में गिरने से मौत
बागेश्वर। रीमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर खाई से निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रीमा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरुड़ डंगाली के छालापानी निवासी 35 वर्षीया पुष्पा देवी पत्नी विनोद कुमार यहां किड़ई घार में किराये के मकान में पति के साथ रहती थी। दोनों ही मजदूर करते हैं। शनिवार को वह लोगों की बकरियां चराने के लिए किड़ई के जंगल गई थी। देर शाम बकिरयां तो घर आ गईं, लेकिन महिला घर नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी रीमा चौकी पुलिस को दी। रात में पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
रविवार की सुबह दोबारा रेस्क्यू अभियान चला। नीचे गधेरे महिला औधे मुंह गिरी मिली, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से ऊपर निकाला और पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका का मायका बेड़ा मझेड़ा पाकड़ है। वहां भी घटना की सूचना दे दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com